DOWNLOAD ZONE

CLICK ANY OF FOLLOWING LINKS TO DOWNLOAD THE CONTENT.

PRAYERS

Morning assembly is one of the most important part of school activities. Usually teachers suffers lack of resources for the conducting the assembly in a meaningful way. Thus, We proving  you 2 sets of 'All In One' prayers for the help of teaching community.

#HappyTeaching

ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्यः धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात  !!


जन गण मन

जन गण मन अधिनायक जय हे !

भारत भाग्य विधाता 
पंजाब सिन्ध गुजरात मराठा
द्राविड़ उत्कल बंग 
विन्ध्य हिमाचल यमुना गंगा 
उच्छल जलधि तरंग 

तव शुभ नामे जागे 
तव शुभ आशिष मागे 
गाहे तव जय गाथा 

जन गण मंगल दायक जय हे 
भारत भाग्य विधाता 

जय हे जय हे जय हे 
जय जय जय जय हे !!


वंदे मातरम्, वंदे मातरम्
 
सुजला सुफला मलयज-शीतलाम
शस्य-शामलाम मातरम्

वंदे 
मातरम्
 
शुभ्र-ज्योत्स्ना-पुलकित यामिनी
फुल्लकुसुमित-द्रुमदल शोभिनी
सुहासिनीं सुमधुर भाषिनीं
सुखदां वरदां 
मातरम्
वंदे 
मातरम् !!

This is 'all in one'  prayers for school assembly with following item in order :
1) Gaytri Mantra
2) Rashtriya Geet
3) Prayer : Tumhi Ho Mata... Pita Tumhi Ho
4) Rashtriya Gaan

Each item have 4-5 seconds gap to command student as 'Attention ! Stand at ease !'


तुम्हीं हो माता, पिता तुम्ही हो,
तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो

तुम्ही हो साथी तुम्ही सहारे,
कोई न अपना सिवा तुम्हारे

तुम्ही हो नैय्या तुम्ही खिवैया,
तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो

जो खिल सके ना वो फूल हम हैं,
तुम्हारे चरनों की धूल हम हैं

दया की दृष्टि सदा ही रखना,
तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो


This is another 'all in one' (AIO) prayers for school assembly with following item in order :
1) Gaytri Mantra
2) Rashtriya Geet
3) Prayer : Ae Malik Tere Bande Hum
4) Rashtriya Gaan


ऐ मालिक तेरे बन्दे हम
ऐसे हों हमारे करम
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हंसते हुए निकले दम

ये अंधेरा घना छा रहा
तेरा इंसान घबरा रहा
हो रहा बेखबर, कुछ न आता नज़र
सुख का सूरज छुपा जा रहा
है तेरी रोशनी में जो दम
तो अमावस को कर दे पूनम
नेकी पर... 

जब ज़ुल्मों का हो सामना
तब तू ही हमें थामना
वो बुराई करें, हम भलाई भरें
नहीं बदले की हो कामना
बढ़ उठे प्यार का हर कदम
और मिटे बैर का ये भरम
नेकी पर...

बड़ा कमज़ोर है आदमी
अभी लाखों हैं इसमें कमी
पर तू जो खड़ा, है दयालू बड़ा
तेरी किरपा से धरती थमी
दिया तूने हमें जब जनम
तू ही झेलेगा हम सबके ग़म
नेकी पर...

Each item have 4-5 seconds gap to command student as 'Attention ! Stand at ease !'

Just click on the name and click following instruction to download the mp3 file. After download the file, transfer it to your mobile/pendrive and play it. And enjoy a automated morning assembly.
Note : How to download/print the file/form :

             When you click on your desired file/form, a new window will appear and click on the right top corner for the print/download the file. ( See picture for details)
            
Tips to download/print the file

No comments:

Post a Comment